भागलपुर, दिसम्बर 26 -- बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड के सभी 24 पंचायतों में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग और कृषि मंत्रालय के निर्देशानुसार विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण के तहत विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस बाबत कोचाधामन बीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में ग्रामसभाओं में ग्रामीणों को जी राम जी योजना' के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान रोजगार के अवसरों पर भी चर्चा की गई। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, अपनी समस्याएं रखीं और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सुझाव भी दिए। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना और लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। 'जी राम जी योजना' के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी पंचायत के ...