अररिया, नवम्बर 18 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन पुलिस ने सोमवार की देर संध्या टीटीहा चौक के समीप एक पिकअप वैन से 891 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। कोचाधामन पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है, वहीं पिकअप वैन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि पुलिस को एक पिकअप वैन से शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को मामले की सूचना देते हुए कोचाधामन थाना क्षेत्र के टीटीहा चौक के समीप वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में बहादुरगंज से अररिया की तरफ जा रही एक सफेद रंग की पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया,लेकिन पिकअप वैन चालक नहीं रुकते हुए भागने का प्रयास करने लगा,जिससे कुछ दूर जा रही पिकअप वैन दुर्घटना दुर्घटना ग्रस्त हो कर सड़क पर पलट ग...