भागलपुर, जून 4 -- किशनगंज। संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र, किशनगंज द्वारा संचालित "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के अंतर्गत चल रहे 15 दिवसीय विशेष कार्यक्रम का सातवां दिन बुधवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को वैज्ञानिक कृषि तकनीकों से जोड़ने, उत्पादन बढ़ाने तथा खेती को लाभकारी बनाने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में बिहार सरकार के जिला कृषि कार्यालय और जीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय सहभागिता रही। तीनों संस्थाओं की संयुक्त पहल से किसानों को खेतों तक जाकर जानकारी दी जा रही है, जिससे यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी सिद्ध हो रहा है। बुधवार को संपन्न सातवें दिन के अंतर्गत कृषि वैज्ञानिकों की तीन टीमों ने कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर, कैरीवीरपुर और हल्दीखो...