भागलपुर, नवम्बर 13 -- किशनगंज। किशनगंज जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को बाजार समिति में मतगणना होगी। मतगणना के लिए चौदह टेबल बनाए गए है।जिले की कुल चार विधानसभा सीटों किशनगंज, बहादुरगंज , कोचाधामन व ठाकुरगंज से कुल 35 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनका भविष्य ईवीएम में कैद है। शुक्रवार की सुबह 7 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा पोस्टल बैलेट की गिनती से मतगणना की शुरुआत की जाएगी। प्रशासन ने मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। वज्रगृह में रखे गए ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं। मतगणना स्थल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतगणना प्रक्रिया प...