भागलपुर, अगस्त 10 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल 6 प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत किशनगंज जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रविवार को पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति माह कर दी गई है। माह जून 2025 से प्रत्येक लाभुक को 1100 प्रतिमाह पेंशनधारियों के खाते में अंतरित की जा रही है। मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा रविवार को पूरे बिहार में 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1247 करोड़ 34 लाख की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इसके साथ-साथ किशनगंज जिला अंतर्गत 1,62,649 पेंशनधारियों को वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रहा है, जिसे R...