अररिया, जून 3 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के दिलावरगंज के रहने वाले एक व्यक्ति का शव बंगाल के मलद्वार में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में मिला।घटना जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र में घटी।मृतक की पहचान शहर के दिलावरगंज के चंदन चौहान के रूप में हुई है।सूचना मिलने पर बंगाल के ग्वालपोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया गया।ग्वालपोखर थाना के थानाध्यक्ष नीम भूटिया ने बताया कि प्रथमद्रष्टया यह लग रहा है की कही अन्यत्र जगह मारकर यहां फेंका गया है।मामला पहली नजर में जमीनी विवाद से जुड़ा लग रहा है।शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...