भागलपुर, अक्टूबर 10 -- पोठिया। छतरगाछ पुलिस ने गुरुवार रात वाहन चेकिंग के क्रम में कार सवार से एक लाख रुपए नगद बरामद किया। कार सवार की पहचान मो. जावेद निवासी पश्चिमपाली किशनगंज के रूप में हुई है। कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बरामद रुपए जप्त करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को छतारगछ कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित बैंक चौक के निकट वाहन चेकिंग के क्रम में मौजूद लोगों की उपस्थिति में कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार सवार से एक लाख रुपए बरामद किया है। इस दौरान जब छतरगाछ कैंप प्रभारी श्री राम ने नगद रुपए को लेकर वैध दस्तावेज की मांग की गई तो कोई भी सबूत प्रस्तुत नहीं कर सका,जिसकी सूचना श्री शर्मा ने अंचल अधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मोहित राज को देते हुए आदर्शआचार...