भागलपुर, फरवरी 7 -- किशनगंज। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प योजना के तहत शुक्रवार को सदर अस्पताल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रखंड लेखा प्रबंधक एवं समन्वयक और एएनएम ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाना था। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक पहल सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना कार्यक्रम सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, अस्पताल संक्रमण नियंत्रण, और मरीज...