भागलपुर, सितम्बर 12 -- दिघलबैंक एक संवाददाता। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली में शैक्षणिक गतिविधियों के मूल्यांकन के दौरान एक विशेष कार्यक्रम "कबाड़ से जुगाड़" का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस दौरान बच्चों ने घर में रखे अनुपयोगी सामग्रियों का रचनात्मक उपयोग करते हुए सुंदर-सुंदर वस्तुएँ तैयार कीं। छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता का परिचय देते हुए गुलदस्ते, पेपर वेट, फ्लावर पॉट, झाड़ू, कलमदान आदि का निर्माण किया। इन रचनाओं में पुराने डिब्बे, बोतलें, कपड़े, कागज़, प्लास्टिक सामग्री व अन्य बेकार समझे जाने वाले सामान का प्रभावी रूप से प्रयोग किया गया।इस दौरान जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक विक्रम मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में र...