भागलपुर, जून 26 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के कैरिबिरपुर पंचायत अंतर्गत कन्हैयाबरी में कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का उदघाटन किया गया। पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि डॉ जावेद हुसैन व अन्य स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप फीता काटकर कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का विधिवत रूप से उदघाटन किया। जीविका से जुड़ी कुआंरी कैरी गांव की महिला शाहीन आरा को किसानों को सरकारी मूल्य पर खाद्य व बीज उपलब्ध कराने को लेकर सरकार के द्वारा लाइसेंस दिया गया है। पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि डॉ आजाद हुसैन ने बताया कि कृषि सेवा केंद्र के खुलने से किसानों को काफी लाभ होगा। अब किसानों को उचित मूल्य पर समय पर खाद व बीज आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। मौके पर अबु शमा, डॉ अबु हरा, अली हुसैन, नूर हसन,मुख्तार आलम,नूर आलम, रोहित कुमार,शमीम आलम, आदिल आलम, तारिक आलम,मजहर आलम,जावेद आलम...