भागलपुर, सितम्बर 28 -- किशनगंज. संवाददाता जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स एकेडमी द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन सह-व्यायामशाला में एक निःशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में मुकेश कुमार तथा महिला वर्ग में पलचीन जैन ने चैंपियनशिप अपने नाम की। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष साजीदूर रहमान ने किया। उन्होंने कहा कि शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि वह कसौटी है, जिससे मानव की बुद्धिमत्ता की वास्तविक परख होती है। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश, पटना, बालूरघाट (प. बंगाल) सहित जिले के लगभग छह दर्जन पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य निर्णायक एवं संघ के सहायक सचिव...