अररिया, नवम्बर 4 -- किशनगंज। संवाददाता बिहार के खुदरा मोबाइल व्यापारियों ने मंगलवार को केलटैक्स चौक के पास अपने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक आयोजित की।ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के बैनर तले बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार केडिया ने कहा कि एक मोबाइल कंपनी व्यापारियों को पर्याप्त मार्जिन नहीं दे रही हैं। जिससे छोटे-मध्यम व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।इसे लेकर संपर्क अभियान की शुरुआत बिहार में किशनगंज से की गई है।इसके अलावा, जीएसटी से संबंधित कई अनुचित प्रावधानों को लेकर भी संघ ने केंद्र सरकार से तत्काल राहत की मांग की है।संघ के सचिव रोहित केशरी ने कहा कि इसे लेकर ऑल इंडिया स्तर पर 4 नवंबर से 20 दिसंबर तक संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...