अररिया, नवम्बर 4 -- किशनगंज। संवाददाता विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में एसपी श्री कुमार सोमवार की शाम को किशनगंज विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे।वे निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान एसपी श्री कुमार ने बज्र गृह और संतरी पोस्ट का निरीक्षण किया। एसपी ने सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की।वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के संचालन आदि पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...