भागलपुर, नवम्बर 2 -- पोठिया निज संवाददाता। रविवार को एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने पोठिया थाना क्षेत्र के किशनगंज ठाकुरगंज पथ स्थित एसएसटी निगरानी दल चेकपोस्ट का जायजा लिया। इस दौरान मेजिस्टेड राज किशोर कुमार ओपी प्रभारी मुनि लाल पासवान ने दर्जनों वाहनों की बारीकी से जांच पड़ताल की, यहां वाहन चेकिंग 24 घंटा जारी रहता है। दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड के किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य पथ स्थित चीचुआबाड़ी चौक के समीप पिछले 09 अक्टूबर से एसएसटी निगरानी दल चेकपोस्ट का संचालन कर किशनगंज ठाकुरगंज तथा ठाकुरगंज इस्लामपुर सड़क से आ जारही सभी वाहनों का दिन रात सघन चेकिंग की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य विधान सभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का मतदाताओं को मताधिकार करने हेतु भय न हो वोटर अपने मतों का निर्भीक और शांति पूर्ण म...