भागलपुर, नवम्बर 26 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की सी कंपनी पलसा के जवानों द्वारा प्राथमिक विद्यालय सिमलडांगी में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट आयुष दाधीच ने की।अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों, विशेषकर विद्यालय के विद्यार्थियों में स्वच्छता, स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सहायक कमांडेंट ने उपस्थित लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने, घर व आसपास की सफाई, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग में कमी और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव पर विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान जवानों ने विद्यार्थियों को स्वच्छ पानी पीने, संतुलित पोषण लेने, नियमित रूप से हाथ धोने की आदत विकसित करने और समय-समय पर स्वा...