सुपौल, अगस्त 12 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली।यह यात्रा सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित एसएसबी 12 वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण सीमा चौकियों मोहमारी, दीघलबैंक, सिंघीमारी, माफीटोला, पलसा और कँचनबारी आदि जगहों से संबंधित सीमा क्षेत्रों में जवानों,स्कूली बच्चों तथा सीमावर्ती लोगों द्वारा निकाली गई। रैली के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिन्द के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान मौके पर मौजूद 12 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा ने कहा की यह तिरंगा यात्रा देश की स्वतंत्रता के 78वें वर्ष में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जन-जन में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने...