अररिया, दिसम्बर 9 -- बिशनपुर, निज संवाददाता प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को कोचाधामन प्रखंड के अलता और अनारकली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएसएमए का मुख्य उद्देश्य हर महीने की 9, 15, 21 तारीख को देश की सभी गर्भवती महिलाओं, विशेषकर दूसरी और तीसरी तिमाही में, को मुफ्त, गुणवत्तापूर्ण और सुनिश्चित प्रसवपूर्व देखभाल सेवाएँ प्रदान करना है, जिसमें विशेषज्ञ जांच, दवाएं (आयरन, कैल्शियम), और आवश्यक लैब टेस्ट शामिल हैं, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम की जा सके और उच्च जोखिम वाली गर्भधारण की पहचान कर उचित प्रबंधन किया जा सके।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी,...