भागलपुर, अगस्त 24 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि वर्तमान समय में एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनकर उभर रही है। विशेषकर महिलाएं और गर्भवती माताएं इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं। शरीर में आयरन की कमी और हीमोग्लोबिन का स्तर घटने से खून की कमी हो जाती है, जिससे यह रोग तेजी से फैल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही जान के लिए खतरा बन सकती है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी जीवनशैली और खानपान में बदलाव लाना बेहद जरूरी है। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी करते।कहते हैं कि आधुनिक जीवनशैली और असंतुलित खानपान ने एनीमिया को एक आम बीमारी बना दिया है। शरीर में आयरन की कमी के कारण जब हीमोग्लोबिन का निर्माण सामान्य से कम हो जाता है, तो खून की कमी होने लगती है। यही स्थिति एनीमिया कहलाती है। उन्होंने कहा कि लोग अगर समय रहते सतर्क रहे...