भागलपुर, नवम्बर 28 -- बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड के मनरेगा भवन में सोमवार एक दिसंबर को मनरेगा योजना के क्रियान्वयन को एक समीक्षा बैठक आहूत की गई है। कोचाधामन मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शिव प्रकाश ने इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के सभी 24 पंचायत के मुखियाओं को एक पत्र निर्गत करते हुए उक्त बैठक में शामिल होने को कहा है। पीओ शिव प्रकाश ने बताया कि बैठक में कोचाधामन प्रखंड में मनरेगा योजना के कार्यों के प्रगति तथा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।बैठक में प्रखंड के सभी मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक को अपने अपने पंचायतों के अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का भी निर्देश दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...