भागलपुर, नवम्बर 28 -- दिघलबैंक। दिघलबैंक प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धति से अवगत कराना तथा प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण को विद्यालय स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करना था। प्रशिक्षण के दौरान जिला से आये प्रशिक्षकों ने विस्तार से बताया कि पीबीएल पद्धति छात्रों को रटने से मुक्त कर वास्तविक जीवन से जोड़ते हुए सीखने की प्रक्रिया को अधिक व्यावहारिक बनाती है। इस मॉडल में विद्यार्थी विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से विषयों की जटिल अवधारणाओं को सरल और रोचक तरीके से समझते हैं। विज्ञान और गणित जैसे विषयों में प्रयोग एवं गतिविध...