भागलपुर, नवम्बर 2 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि रविवार सुबह ट्रेन दुघर्टना में किशनगंज सदर प्रखंड के महीनगांव पंचायत के वार्ड नंबर 8 बसंतपुर फरसाडांगी गांव निवासी दो युवक की असमय मौत से जहां पूरा गांव शोक में है वहीं दोनो युवक के माता पिता बार बार बेसुध हो रहा है।घटना में चंदन लाल यादव का पुत्र किरण कुमार एवं श्री लाल यादव का पुत्र गोविंदा कुमार का ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाशक मौत हुई है।घटना में मृतक युवक गोविंदा कुमार मजदूर माता पिता का एक लौता पुत्र था ।गविंदा कुमार की मौत की खबर सुन कर माता पिता वेसुध हो कर किशनगंज जाने के लिए परेशान एवं बेहाल रहा।वार्ड नंबर 8 का वार्ड सदस्य देव नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंतपुर फरसाडांगी गांव में आपस में परोसी दोनों युवक प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए रविवार को ट्रेन में सवार होकर राजस्था...