सुपौल, जुलाई 22 -- दिघलबैंक।एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के लोहागाड़ा पंचायत अंर्तगत मलमली बानटोली आदिवासी टोला के समीप सिकेंद्रा धार पर नाबार्ड योजना के तहत बने उच्च स्तरीय पुल का एप्रोच पथ का पिछले कई दिनों से बारिश के बीच धंसने का सिलसिला जारी है।पिछले कई दिनों से रूक रूक कर ह रहे बारिश के वजह से सिकेंद्रा धार पर पानी जमा हो गया है। धार में पानी भरते ही पुल का एप्रोच पथ पर डाली गयी मिट्टी ढीली होकर धसने लगी है।ऐसे में पिछले कई दिनों से मरम्मती का काम जारी रहने के बाबजूद नीचे मिट्टी पूरे तरीके से ढीली पड़ने से एप्रोच दबने एवं किये गए मरम्मती के कार्य में दरार परना लगातार जारी है। बाबजूद इसको लेकर अब तक प्रशासन की उदासीनता लोगों के लिए समझ से परे है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह पहले ही इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से की...