अररिया, जनवरी 27 -- किशनगंज। एक संवाददाता कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवा काशीपुर, किशनगंज का मंगलवार को विधायक सरवर आलम ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएससी) का गठन किया गया तथा सभी सदस्यों के साथ विधायक सरवर आलम द्वारा संवाद एवं बैठक संपन्न हुई। विधायक सरवर आलम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण एवं करियर निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में स्वयं को कम नहीं आंकना चाहिए तथा निरंतर परिश्रम के माध्यम से डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस जैसे उच्च पदों तक पहुँचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया। विधायक सरवर आलम ने अपने जीवन संघर्षों को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्हो...