भागलपुर, अक्टूबर 9 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित्त मतदान कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सामान्य निर्वाचन, ई.वी.एम. (EVM) तथा वी.वी.पैट (VVPAT) संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस हेतु जिले के विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर दिनांक 12.10.2025 से प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर प्रशिक्षण कार्य का संचालन करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को निदेश दिया गया है कि वे प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दें। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं ई.वी.एम. मॉक ड्रिल प्रमाण पत्र भरवाकर प्राप्त कर...