सुपौल, अगस्त 12 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक थाना क्षेत्र के दिघलबैंक बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से सोमवार की रात हुई चोरी की घटना मामलें में दिघलबैंक थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ हीं घंटों के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान पिता गुलाम एवं सोहेल पिता नुरुल दोनों साकिन दिघलबैंक और एक अन्य अमर कुमार दिघलबैंक बाजार निवासी के रूप में हुई है।मंगलवार की सुबह जब दिघलबैंक थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की दिघलबैंक बाजार स्थित सच्चिदानंद सिंह की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान सिंह इंटरप्राइजेज में चोरी की घटना घटी है। सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे दिघलबैंक थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला तो देखा कि दो युवक दुकान के अंदर से 2 एलईडी टीवी लेकर जा रहे ह...