भागलपुर, मई 7 -- किशनगंज, एक संवाददाता। आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के प्रभावी शिष्य आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज का पूर्वोत्तर से भ्रमण करते किशनगंज जिले के मुख्यालय में बुधवार की सुबह पुरे संघ के साथ आगमन हुआ।महाराज श्री ने अपने संघ के साथ आसाम,मेघालय,नागालैंड का पद भ्रमण करते हुए आने वाले वर्षाकाल का चातुर्मास बंगाल की राजधानी कोलकाता में होना निश्चित है। नगर आगमन में बिहार की सीमा से पुरे गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष ने उनका स्वागत किया,मंदिर जी में भगवान दर्शन के पश्चात धर्मशाला रोड स्थित पार्श्वनाथ भवन में आचार्य श्री के ठहराव की व्यवस्था जैन समाज द्वारा निर्धारित है। इस मौके पर आचार्य श्री संघ की आगवानी करते हुए समाज के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि लगभग ढाई वर्षों पूर्व महाराज श्री किशनगंज से अपने पूर्वोत्त...