भागलपुर, मई 29 -- किशनगंज। जिले में 24 मई से चल रहे आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विशेष गोल्डन ई-कार्ड निर्माण अभियान ने अब रफ्तार पकड़ ली है। जिले के सुदूर पंचायतों से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक सुबह से शाम तक लग रहे विशेष शिविरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। अभियान की सफलता को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल राज ने इसे 30 मई तक विस्तार देने का निर्णय लिया है, ताकि कोई भी पात्र लाभुक स्वास्थ्य सुरक्षा के इस अधिकार से वंचित न रह जाए। 54,000 से अधिक कार्ड बने - आंकड़े बयां कर रहे सफलता की कहानी डीपीसी पंकज कुमार ने बताया कि अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक कार्ड निर्माण की प्रगति सराहनीय रही है।24 मई: 1,558 कार्ड, 25 मई: 4,154 कार्ड, 26 मई: 9,409 कार्ड, 27 मई: 13,641 कार्ड, 28 मई: 14,848 कार्ड, 29 मई (सुबह तक): 9,000 का...