भागलपुर, अप्रैल 30 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हर घर नल का जल योजना किशनगंज में विभागीय उदासीनता की वजह से योजना का समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रही है। मामला जिले के किशनगंज सदर प्रखंड क्षेत्र के बेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 13 छगलिया गांव में हर घर नल का शुद्ध पेय जल के लिए ग्रामीण बीते एक सप्ताह से अधिक समय में तरस रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार प्लांट में मामूली खराबी होने के वजह से एक सप्ताह से अधिक समय से वाटर सप्लाई बंद है। ग्रामीणों के अनुसार विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को आयरनयुक्त पानी पीने पर विवश कर दिया है। बेलवा पंचायत के सरपंच पजीरुद्दीन स्थानीय ग्रामीण मो. मुश्ताक आलम , आरजू रेजा, पूर्व उपमुखिया अख्तर हुसैन इसराईल, शमीम अहमद, आफाक आलम, शकील अहमद, असद रेजा, मंजारु...