भागलपुर, सितम्बर 24 -- किशनगंज।संवाददाता नवरात्र शुरू हो चुका है।लोग भी माता की भक्ति में लीन होंगे।यहां के लोग अमन पसंद है।इससे पहले भी जो भी पर्व हुए हैं शांतिपूर्ण माहौल में हुए है।इस बार भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में गुजरेगी।दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम अनिकेत कुमार बोल रहे थे। सदर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि यहां के लोग शांतिप्रिय है।अन्य पर्वो की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिल जुल कर मनाएंगे।ऐसा उन्हें विश्वास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...