भागलपुर, अक्टूबर 27 -- किशनगंज एक संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ की सभी तैयारी पूरी होने के बाद रविवार की शाम छठव्रती महिलाओं ने पूरे श्रद्धा, आस्था व विधि विधान के साथ खरना की पूजा की। पूजा के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके पहले छठव्रती महिलाओं ने खरना की तैयारी कर मिट्टी के चुल्हा में खरना का प्रसाद रोटी व गुड़ का खीर बनाया। इसी तरह रविवार से 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हुआ। सोमवार 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा और मंगलवार 28 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न होगा। छठ को लेकर शहर से गांव तक का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। घरों में महिलाओं के साथ घर के सभी सदस्य इस त्योहार में पूरे समर्पण व भक्तिभाव से जुट गये हैं। कोई सदस्य छठ के कार्यों में हाथ बंटा ...