भागलपुर, अगस्त 28 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के क्रम में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में 54- किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग श्री संदीप कुमार ने की। इसी क्रम में 55-कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण अपराह्न 02:00 बजे से 04:00 बजे तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज ने की, जबकि प्रशिक्षण का संचालन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग श्री संदीप कुमार द्वारा किया गया। दोनों प्रशिक्षण सत्रों में निर्वाचन कार्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर वि...