भागलपुर, दिसम्बर 20 -- किशनगंज। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग मंडल अंतर्गत जमुनामुख-कांपुर खंड में शनिवार को हाथी से टकराने के कारण नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बाद किशनगंज से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही है।इनमें डिब्रूगढ़ की ओर से आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें विलंब से चल रही है।जिसमें कन्याकुमारी जाने वाली विवेक एक्सप्रेस,दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस,एसएम भीटी बैंगलोर एक्सप्रेस,एसएम भीटी फेस्टिवल स्पेशल,कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन सहित आधा दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है।बताया जाता है की ये ट्रेनें छह घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही है। एसएम दीपक कुमार ने बताया कि असम की ओर से आने वाली कुछ ट्रेन निर्धारित समय से विलंब चल रही है। वहीं जिन यात्रियों ने गंतव्य स्थल तक जाने के ...