भागलपुर, नवम्बर 26 -- पोठिया, निज संवाददाता। बुधवार को स्कूटर से स्कूल जा रही शिक्षिका किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य पथ स्थित कोवाबाड़ी शिव मंदिर के निकट सड़क पर अचानक सांप आने से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से हुई घायल। बुधवार को यह हादसा उस समय हुई जब कोवाबाड़ी निवासी शिक्षिका रीना शर्मा (40)अपनी स्कूटर से विद्यालय जा रही थी इसी क्रम में शिव मंदिर के निकट सड़क पर अचानक एक बाद सांप आ गया। जिससे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई गंभीर चोट लगने से अचेत हो गई और सड़क पर ही गिर गई। परिजनो द्वारा तत्काल घायल शिक्षिका को इलाज हेतु इस्लापुर ले जाया गया जहां शिक्षिका की इलाज जारी है। इधर देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सांप सांप सड़क पर ही कुंडली मारकर बैठ गया,शीघ्र ही संपेरा का बुलाकर सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। हालांकि सपेर...