भागलपुर, सितम्बर 19 -- किशनगंज । अंतर्राष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस पर सदर अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी समेत जिले के अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को सर्पदंश से बचाव, त्वरित पहचान और सही समय पर इलाज के महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के उत्तरी-पूर्वी जिलों में सर्पदंश एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है, विशेषकर ग्रामीण और नदी किनारे रहने वाले लोगों में। उन्होंने कहा सर्पदंश की घटनाओं में समय पर उपचार ही जीवन बचाने की सबसे बड़ी कुंजी है। हमारे जिले के सभी पीएचसी सीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक एंटी-स्नेक वेनम की उपलब्...