भागलपुर, नवम्बर 28 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत, मेची सभागार जिला परिषद, किशनगंज में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के दस लाख लाभार्थी के खाते में कुल एक हजार करोड़ की राशि भेजी. लाभार्थी के बैंक खाते में राशि अंतरण की गई. किशनगंज की महिलाएं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ीं. इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने महिलाओं को इस योजना से मिली राशि से स्वरोजगार के साधन विकसित करने को कहा। उन्होंने महिलाओं को पूँजी का उपयोग कर, उद्यमिता से आर्थिक स्वावलंबन की राह अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार और अपना आय का साधन होने से, मह...