भागलपुर, फरवरी 14 -- बिशनपुर। निज संवाददाता बिशनपुर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा। बिशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने इस बाबत बताया कि बिशनपुर थाना में मोटरसाइकिल चोरी को लेकर कांड संख्या 03/25 के तहत मामला दर्ज था। गुरुवार को बिशनपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कैरीबीरपुर पंचायत के डोरिया गाँव निवासी साहेब आलम पिता फिरोज आलम को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा। अभियुक्त के पास चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। मोटरसाइकिल की चोरी पिछले दिनों हुई थी मोटरसाइकिल टेढागाछ प्रखंड के व्यक्ति की थी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...