भागलपुर, सितम्बर 19 -- दिघलबैंक, निज संवाददाता। सेवा सप्ताह के अवसर पर दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उत्तर कूढ़ेली तुलसिया में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम का आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक आयोजन में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विद्यालय शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, वन विभाग की टीम, अभिभावकगण एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर और उसके पोषक क्षेत्र में कुल 100 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। इनमें फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा यदि अपनी मां के नाम एक पौधा लगाए और उसका पालन-पोषण करे, तो हम न केवल हरियाली बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपनी ...