हाजीपुर, अप्रैल 23 -- राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर उत्तरी पंचायत स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में बीती रात असामाजिक तत्वों ने किवाड़ तोड़कर किसी के साथ अनैतिक कार्य किया। मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब स्वास्थ्य उप केंद्र के इंचार्ज एएनएम प्रमिला कुमारी जब स्वास्थ्य उप केंद्र पहुंची तो देखा कि कार्यालय के पिछला किवाड़ टूटा हुआ और खुला हुआ है। टेवल पर रखी दवाइयां व अन्य सामान बिखरे पड़े हैं। कमरे के एक कोने में उजले रंग का एक गमछा बिछा हुआ था। कमरा में कई जगहों पर आपत्तिजनक सामान फेंका हुआ है। घटना की सूचना पर स्वास्थ्य प्रबंधक सौरभ रंजन एवं प्रखंड लेखा प्रबंधक अविनाश कुमार एएनएम विनय ज्योति मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं घटना को लेकर राजापाकर थाने के डायल 112 पुलिस टीम को सूचित किया गया। जिस पर डायल 112 की टीम से मो.कादिर अंसारी ...