दरभंगा, सितम्बर 23 -- दरभंगा/बेनीपुर/सिंहवाड़ा, हिटी। जिले में इन दिनों यूरिया की भारी किल्लत हो गयी है। फलस्वरूप किसान ऊंची कीमत पर यूरिया खरीदने को विवश हैं। अभी धान की फसल में नाइट्रोजन का छिड़काव करने का समय है। बेनीपुर कृषि विभाग ने भी यूरिया की किल्लत की बात को स्वीकार किया है। कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक बेनीपुर प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में करीब 45 सरकारी खाद की लाइसेंसी दुकानें हैं। इनमें से अधिकतर दुकानों में यूरिया की किल्लत है। यूरिया की रेक नहीं लगने से उर्वरक की कमी हो गई है। यूरिया की सरकारी कीमत प्रति बोरा 266 रुपए 50 पैसे है। यह 300 से अधिक में बिक रही है। यूरिया को छोड़ बाकी सभी उर्वरक उपलब्ध हैं। बेनीपुर क्षेत्र के तरौनी, हरिपुर, हाबीभौआड़, महिनाम, पोहद्दी, नवादा, लक्ष्मणपुर व घोंघिया गांव के किसान लक्ष्मण झा सरदार,...