मोतिहारी, सितम्बर 23 -- मोतिहारी, हिसं। पूर्वी चंपारण जिले में यूरिया की उपलब्धता के बावजूद कालाबाजारी थम नहीं रही है। दुकानदार किसानों से खाद की किल्लत बता अधिक दाम वसूल रहे हैं। जबकि खाद की खपत के अनुसार प्रखंडों में कृषि विभाग आवंटित कर रहा है । लेकिन कतिपय दुकानदारों के द्वारा खाद की किल्लत बता धड़ल्ले से कालाबाजारी की जा रही है। इस समय धान फसल में खाद देने के लिए पीक सीजन नहीं होने के बावजूद यूरिया की मांग को देखते हुए कृषि विभाग भी सकते में है। कई क्षेत्र में आगत रोपाई वाले धान की बाली निकल आई है। कई क्षेत्र में विलंब से हुई धान की फसल में बाली निकल रही है। किसानों की माने तो इस स्टेज में धान फसल में ना मात्र की यूरिया खाद की दरकार होती है। फिर भी खाद कालाबाजार में बिक रही है। क्षेत्रीय किसानों के अनुसार चकिया, ढाका,रक्सौल, छौड़ादान...