बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। किसानों के खेतों में गेहूं के साथ-साथ दलहनी और तिलहनी फसलों की बुवाई में बाधा खाद की समस्या बन रही थी। किसानों की समस्या को अब दूर कर दिया गया है। किसानों की समस्या दूर करने के लिए भरपूर डीएपी मंगा ली है। एक रैक और मिलने वाली है जिसकी तैयारी सहकारिता विभाग में चल रही है। जिससे किसानों को दिक्कत न हो। समितियों से लेकर गोदाम तक डीएपी भरी है इसलिए अब किल्लत दूर हो रही है। किसानों की फसल बवाई में कोई बाधा नहीं आयेगी। जनपद में डीएपी का संकट अब खत्म होने की ओर है। आलू की बुवाई समाप्त हो गई है और अब केवल गेहूं के साथ दलहनी-तिलहनी फसलों की बुवाई चल रही है। इस बीच किसानों के लिए डीएपी का संकट सहकारिता विभाग ने खत्म कर दिया है। सहकारिता विभाग के लिए दो रैक डीएपी मिल चुकी है। एक रैक पहले उतर चुकी है। इफको, एनए...