कन्नौज, नवम्बर 27 -- गुरसहायगंज। एक और प्रशासन जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता का दावा कर रहा है। वहीं किसानों में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सहकारी समितियां पर सुबह होते ही किसानों की भीड़ लग जाती है और खाद के लिए किस मारामारी करते हुए देखे जा रहे हैं। गुरुवार को रामगंज स्थित सहकारी समिति खाद के लिए किसानों की भीड़ लग गई। खाद के लिए किसानों ने हंगामा भी किया। सुबह होते ही उर्वरक के लिए किसान बड़ी तादात में पहुंच गए। खाद के लिए जमा हो रहे आधार कार्ड जमा करने को लेकर आपाधापी मची रही। पहले आधार कार्ड जमा करने के लिए किसानों ने हंगामा किया। दोपहर तीन बजे तक किसानों के आधार कार्ड जमा किए गए। उसके बाद उन्हें खाद वितरण कार्य शुरू किया गया। अमोलर निवासी किसान गिरीश चन्द्र, लाडपुर के बेचेलाल, गौरियापुर के मान सिंह, डुंडवा बुजुर्ग...