दिल्ली, मई 28 -- दो साल से भी ज्यादा समय से जातीय हिंसा की खाई में झुलस रहे पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पांच युवकों ने ट्रैवलिंग बुक फेयर के जरिए मैतेई और कुकी समुदाय के बीच की खाई को पाटने और उनको घावों पर मरहम लगाने की कोशिश की है.मणिपुर में मई, 2023 से जारी हिंसा के बाद राज्य के दो प्रमुख समुदायों, मैतेई और कुकी के बीच जातीय विद्वेष की खाई काफी गहरी हो चुकी है.हालात यह है कि इन दोनों तबके के लोग एक-दूसरे के इलाके में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते.लेकिन इसी परिस्थिति में राज्य के पांच युवकों ने मिल कर एक ट्रैवलिंग बुक फेयर आयोजित करने की योजना बनाई.इस मेले को खासकर उन इलाकों में लगाया जाना था जो हिंसा की सबसे ज्यादा चपेट में रहे हैं.बीते साल अक्तूबर में शुरू हुआ यह मेला हिंसा और विस्थापन के कारण अवसाद में डूबे लोगों में उम्मीद की नई किर...