चक्रधरपुर, नवम्बर 17 -- चक्रधरपुर । रनिंग कर्मचारियों का 25 प्रतिशत किलोमीटर भत्ता वृद्धि की मांग पर सोमवार को पूरे भारत वर्ष का लॉबियों में किए जा रहे धरना प्रदर्शन क्रम में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास क्रू एंड गार्ड लॉबी में धरना प्रदर्शन किया गया। रनिंग कर्मचारियों के द्वारा मेंस यूनियन के रनिंग शाखा के अध्यक्ष आर के तिवारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रनिंग कर्मचारी शामिल होकर रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। रनिंग कर्मचारियों ने 25 प्रतिशत किलोमीटर भत्ता सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...