चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- चक्रधरपुर । 25 प्रतिशत किलोमीटर भत्ता वृद्धि सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर आल इंडिया रेलवे रनिंग कर्मचारी संघ का देश भर में किए के रहे 48 घंटे का भूख हड़ताल (उपवास रहकर काम करना) का आज 10 बजे समापन हो गया। देश भर के क्रू एंड गार्ड लॉबियों में इन मांगो को लेकर किए गए उपवास आंदोलन के क्रम में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के क्रू एंड गार्ड लॉबी परिसर में आज आंदोलन में बैठे लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों को नारियल पानी पिलाकर उनका उपवास तोड़ा गया। लोको पायलटों ने कहा कि रेल प्रशासन उनकी मांगों को जल से जल्द पूरा न करने पर आगे और बृहद आन्दोलन किया जाएगा। आज मुख्य रूप से आंदोलन शिविर में बैठे लोको पायलट एन के नीलमणि, राजीव कुमार, ललन कुमार, सी एम महतो, मिथलेश कुमार सहित दर्जनों लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों को नारियल पा...