कन्नौज, दिसम्बर 26 -- कन्नौज। जिले के ठठिया-जनखत मार्ग पर निचली गंग नहर पर बना ऐमा पुल लंबे समय से क्षेत्रवासियों के लिए समस्या का कारण बना हुआ था। पुराने पुल की जर्जर और संकरी स्थिति के कारण न केवल आवागमन प्रभावित होता था, बल्कि आपातकालीन सेवाओं और भारी वाहनों के संचालन में भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती थीं। किसानों की कृषि उपज मंडियों तक पहुंचने में देरी और व्यापारी माल की ढुलाई में समय और ईंधन की बर्बादी जैसी समस्याएं रोजमर्रा की जिंदगी में भारी बोझ बन गई थीं। लंबे समय से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग के बाद अब नया पुल बनने जा रहा है। 3.30 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है। शासन ने ठठिया-जनखत मार्ग पर ऐमा पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस मार्ग की अहमियत इसलिए भी अधिक है...