मेरठ, नवम्बर 11 -- किला रोड पर यादगारपुर से लेकर अब्दुल्लापुर से पहले बीएनजी स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ कूड़ा डालने और कूड़ा जलाने को लेकर सोमवार को छात्र, कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंचे। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन से मिले और कूड़े के पहाड़, बीमारी के खतरे और स्थानीय लोगों की परेशानी को लेकर शिकायत सौंपी। सीईओ ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड किला रोड के कूड़ा निस्तारण को लेकर कार्रवाई कर रहा है। किला रोड पर कूड़ा डालने और उसे जलाने को लेकर आपके अपने प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया तो इस मुद्दे पर विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं। सोमवार को छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसै...