मेरठ, अगस्त 4 -- किला रोड, न्यू प्रभातनगर समेत कई इलाकों में फाल्ट के चलते करीब 13 घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। शनिवार आधी रात बाद गुल हुई बिजली रविवार को दोपहर दो बजे आपूर्ति सुचारू हुई। दूसरी ओर, एल ब्लॉक शास्त्रीनगर में भी फाल्ट के चलते सात घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति गुल रही। भाजपा महानगर मीडिया संपर्क प्रमुख एवं किला रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि किला रोड, संजय नगर, जेल चुंगी, यादगारपुर, सूर्यनगर, सर्वोदय कॉलोनी, न्यू प्रभातनगर में शनिवार रात करीब एक बजे से गुल हुई बिजली रविवार दो दोपहर बाद करीब दो बजे सुचारू हुई। आरोप है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के दौरान व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों के फोन कॉल अफसरों और कर्मचारियों ने रिसीव नहीं की। मुख्य अभियंता से शिकायत की, उनके बाद बिजली समस्या की शिकायत की संज्ञान ...