मेरठ, नवम्बर 10 -- मेरठ किला रोड पर डाले जा रहे कूड़े और उसे जलाने के मामले को लेकर सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्रों और युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल कैंट बोर्ड कार्यालय जाएगा। सीईओ से मिलकर वहां डाले और जलाए जा रहे कूड़े को लेकर वार्ता करेंगे। उधर, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने भी कहा कि वे इस मामले में कैंट बोर्ड सीईओ से वार्ता करेंगे। किला रोड किनारे कूड़ा डालने के मामले में कार्रवाई कराई जाएगी। 'हिन्दुस्तान' ने किला रोड को कूड़ा रोड बनाने के मामले को प्रमुखता से उठाया है। इसके बाद अब छात्र और युवा नेताओं की ओर से इस मामले में पहल की है। शनिवार को विरोध प्रदर्शन भी किया था। साथ ही कैंट बोर्ड की कूड़ा गाड़ियों को भी रोका गया था। अब सोमवार को छात्र और युवा नेता कैंट बोर्ड सीईओ से इस मामले ...