बक्सर, जनवरी 20 -- पेज तीन के लिए ------ तैयारी झांकी के चयन के लिए स्क्रीनिंग समिति गठित करने का निर्देश दिया विकास मित्र झंडोतोलन कार्यक्रम अपनी उपस्थिति में सम्पन्न कराएंगे बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की गई। अध्यक्षता डीएम साहिला ने किया। इसमें बताया गया कि किला मैदान सहित 06 स्थान पर डीएम द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। वहीं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न महादलित टोलों में झंडोतोलन कार्यक्रम के लिए रोस्टर बनाने को निर्देश दिया। महादलित टोले के संबंधित शिक्षक व विकास मित्र झंडोतोलन कार्यक्रम अपनी उपस्थिति में सम्पन्न कराएंगे। उक्त अवसर पर किला मैदान में झांकी प्रदर्शन के लिए कुल 10 कार्यालयों से थीम सहित प्रस्ताव...